Monday, December 11, 2023
Ad Space
Homeखेल वाणी‘मिसेज सोढी‘ ने यौनशोषण आरोप लगा छोड़ा शो

‘मिसेज सोढी‘ ने यौनशोषण आरोप लगा छोड़ा शो

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित कुमार मोदी एक बार फिर मुश्किलों में फंस गए हैं। शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा द्वारा बकाया भुगतान न करने का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि शो में ‘मिसेज सोढ़ी’ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने उन पर यौनशोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। असित मोदी के साथ जेनिफर मिस्त्री ने प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।

जेनिफर मिस्त्री ने 15 साल बाद शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है। बताया जा रहा है आखिरी बार ‘मिसेज सोढ़ी’ 7 मार्च को सेट पर पहुंची थीं, तभी प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज ने उन्हें किसी बात को लेकर डांटा था, जिसके बाद वह सेट से लौट आईं।

जेनिफर मिस्त्री का आखिरी एपिसोड 6 मार्च को आया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने बताया कि 7 मार्च होली पर उनकी एनिवर्सरी थी और काम से छुट्टी लेकर जाने के लिए चार बार पूछा. लेकिन वे जाने नहीं दे रहे थे। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि सोहेल ने मेरी गाड़ी को जबरदस्ती रोका। मैंने उनसे कहा भी कि मैंने 15 साल इस शो के साथ काम किया है, वो मेरे साथ ऐसे जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं। इसके बाद सोहेल ने मुझे धमकी दी। अब मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई है।

जेनिफर ने आरोप लगाया कि असित ने कई मौकों पर कमरे में बुलाने, हग करने, व्हिस्की पीने आदि के लिए मुझपर दबाव बनाया था। तभी उन्होंने वकील से सम्पर्क कर इनलोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला कर लिया। जेनिफर ने कहा, 4 अप्रैल को, मैंने उन्हें व्हाट्सएप पर जवाब दिया कि मेरा यौन उत्पीड़न हुआ है। मैंने एक ड्राफ्ट भेजा और उन्होंने मुझे यह कहते हुए लौटा दिया कि मैं उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रही हूं। मैंने उसी दिन फैसला किया कि अब तो उनको मुझसे सार्वजनिक माफी चाहिए। मैंने एक वकील की मदद ली। 8 मार्च को मैंने असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज को नोटिस भेजा। इसका मुझे कोई जवाब नहीं मिला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments