जाने-माने एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। उन्हें सोमवार दोपहर अपने अंधेरी स्थित घर के बाथरूम में मृत पाया गया। आदित्य के दोस्त को वो बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर स्थित मकान में मृत मिले। इसके बाद दोस्त और बिल्डिंग का वॉचमैन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां एक्टर को मृत घोषित कर दिया गया।
सूत्रों का कहना है कि एक्टर की मौत के पीछे ड्रग्स का ओवरडोज भी हो सकता है। आदित्य सिंह राजपूत इंडस्ट्री में अच्छी पहचान रखते हैं। उनका कनेक्शन कई लोगों से था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। कुछ टीवी शोज और फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने अपना ब्रांड पॉप कल्चर शुरू किया। इस ब्रांड के तहत वो बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम करते थे। उन्होंने कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था।
दिल्ली के रहने वाले आदित्य सिंह राजपूत का मॉडलिंग करियर काफी बढ़िया रहा था। उन्होंने ‘क्रांतिवीर’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ नाम की फिल्मों में काम किया। इसके अलावा टीवी पर आए लगभग 300 विज्ञापनों में दिख चुके थे। टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में भी उन्हें देखा गया था।

