फायरब्रांड नेता नवजोत सिंह सिद्धू को जेल से रिहा हुए लगभग दो हफ्ते हो चुके हैं। इस कांग्रेसी नेता को 1988 रोड रेज मामले में करीब एक साल की जेल की सज़ा काटने के बाद इसी महीने की 1 तारीख को पंजाब की पटियाला जेल से रिहा किया गया था। जेल से रिहा होने के बाद सिद्धू लगातार सक्रिय हैं और खूब बयानबाजी कर रहे हैं। हाल ही में सिद्धू पर एक नया गाना भी रिलीज़ किया गया है जिसमें उनको दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के बराबर का दर्जा दिया गया है। सिद्धू और मूसे वाला दोनों ही कांग्रेस पार्टी में एक साथ थे।
ट्रिप बीट्स नाम के म्युज़िशियन्स ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर सिद्धू पर यह नया गाना रिलीज़ किया है। इसे इंग्लैंड के म्युज़िशियन्स से करीब 12 घंटे पहले ही रिलीज़ किया है। पंजाबी भाषा में ‘द सिद्धू रोअर’ नाम से यह गाना रिलीज़ किया गया है। द सिद्धू रोअर, यानी कि सिद्धू की दहाड़। इस गाने की एल्बम फोटो पर सिद्धू के पीछे एक शेर को दिखाया गया है।
इस गाने में ट्रिप बीट्स ने करतारपुर कॉरिडोर की ओपनिंग का श्रेय सिद्धू को दिया। करतारपुर कॉरिडोर बिना वीज़ा के बॉर्डर को क्रॉस करने की सुविधा देने वाला एक कॉरिडोर है, जिससे पाकिस्तान के लाहौर के पास दरबार साहिब गुरुद्वारा और भारत में पंजाब के गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा आपस में जुड़ते हैं। गाने में सिद्धू को इस कॉरिडोर के बनने के पीछे की मुख्य वजह बताया गया है। इस गाने में सिद्धू और मूसेवाला की तुलना भी की गई। गाने में बताया गया कि मूसेवाला अपने गानों के ज़रिए सच कहता था, तो सिद्धू अपने भाषणों के ज़रिए सच बात कहते हैं। ऐसे में दोनों को बराबरी का दर्जा दिया गया है।

