क्रिकेट विश्व कप-23 से बाहर हो चुकी अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज ने दीपावली के मौके पर बड़ा ही नेक काम किया। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह देर रात करीब 3 बजे अहमदाबाद की सड़कों पर निकलकर सड़क पर सो रहे गरीबों को रुपए बांटते दिख रहे हैं। अफगानिस्तान लौटने से पहले रहमानुल्लाह ने गाड़ी से उतरकर जरूरतमंदों को पैसे बांटे। वह लोगों से बात किए बिना उनके पास पैसे रख रहे हैं। वीडियो बना रहे शख्स के अनुसार गुरबाज के जाने के बाद हर जरूरतमंद के पास 500 का नोट था।