भारत औऱ श्रीलंका के बीच आज मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला दो महिला सेलिब्रटी के लिए उदासी लेकर आया। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 19 गेंदों पर 21 रनों की पारी केलकर आउट हुए तो कैमरा स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी अथिया शेट्टी पर गया। उनके चेहरे पर निराशा साफ नजर आ रही थी। वहीं, जब शानदार पारी खेल कर शुभमन गिल आउट हुए तो स्टेडियम में बैठी सारा तेंदुलकर उदास नजर आईं। सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और गिल के अफेयर की चर्चा जोर पकड़े हुए है।