बिग बी अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट में बताया कि जब वो मैच नहीं देखते, इंडिया जीत जाती है। बिग बी का ये टोटका और ट्वीट वायरल होते ही यूजर्स उनसे रिक्वेस्ट करने लगे कि वो फिनाले मैच न देखें। एक यूजर ने लिखा- सर प्लीज फाइनल मैच के दिन अपनी आंखों पर पट्टी बांध लीजिएगा। दूसरे ने लिखा- प्लीज सर, संडे को फिनाले के दिन भी इसी टोटके को फॉलो करिएगा। लोगों की अपीलों ने बिग बी को कंफ्यूज कर दिया। उन्होंने फिर ट्वीट किया- अब सोच रहा हूं, जाऊं की ना जाऊं। बिग बी फाइनल मैच देखते हैं या नहीं, इसका खुलासा 19 नवंबर को ही होगा। वैसे, खबर है कि उन्हें बीसीसीआई ने बुलव्वा भेजा है।