भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले एक बड़ा विवाद सामने आ गया। दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अनुमति लिए बिना वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बदल दिया। ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल की रिपोर्ट में कहा गया कि सेमीफाइनल अब उस पिच पर होने वाला है जिसका उपयोग पहले ही दो बार किया जा चुका है, ऐसे में स्पिनर्स को मदद सकती है।
विस्तार से….
रिपोर्ट के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल के लिए पिच नंबर-7 का प्रयोग होना था, जिसपर इस वर्ल्ड कप में अबतक कोई मुकाबला नहीं खेला गया था। फिर बीसीसीआई और आईसीसी अधिकारियों को भेजे गए एक व्हाट्सएप संदेश से पता चला कि सेमीफाइनल को पिच नंबर-6 पर स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसपर पहले ही इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका और भारत-श्रीलंका के बीच मैच खेले जा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी के सलाहकार एंडी एटकिंसन को पिच नंबर 7 के साथ किसी भी मुद्दे की जानकारी नहीं थी। उन्होंने बदलावों पर अपना असंतोष व्यक्त किया।