वैसे तो वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला रविवार दोपहर बाद होना है, लेकिन अहमदाबाद में विश्व के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर 18 घंटे पहले ही मेले सा माहौल नजर आ रहा है। स्टेडियम के गेट के बाहर ‘नीला समंदर’ हिलोरें मार रहा है। ब्लू जर्सी पहने फैंस बेसब्री से सुबह होने का इंतजार कर रहे हैं। शहर में सारे छोटे-बड़े होटल और लॉज पूरी तरह बुक हैं। कहीं अगर गलती से कोई कमरा खाली भी है तो उसका किराया आसमान छू रहा है। ऐसे में कुछ फैन खुले आकाश के नीचे ही सोने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी सुबह स्टेडियम के बाहर ही होगी और इंतजार होगा सुबह सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के गेट खुलने का।