इंटरनेशनल क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब कोई बैटर टाइमआउट के जरिए पवेलियन लौटा है। विश्व कप 2023 के 38वें मुकाबले में श्रीलंका के बैटर एंजेलो मैथ्यूज को बांग्लादेश के खिलाफ इस अनोखे तरीके से आउट दिया गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज यह वाकया श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर का है। ओवर की दूसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा आउट हुए। एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर आए। वह 1 मिनट 20 सेकेंड के अंदर क्रीज पर पहुंचकर स्टांस लेने लगे, तभी उनके हेलमेट में कुछ समस्या हुई तो उसे ठीक करने लगे। इसपर शाकिब ने अंपायर से टाइमआउट की अपील की और अंपायर ने मैथ्यूज को आउट दे दिया।