Sunday, December 3, 2023
Ad Space
Homeखेल वाणीखेल हारा, बाजार जीता

खेल हारा, बाजार जीता

आज खेल हार गया, लेकिन बाजार (sport-bazar) जीत गया। आईसीसी विश्वकप-23 (ICC World cup-23) के आज खेले गए फाइनल मैच की जिस तरह की ब्रांडिंग की गई थी, उससे एयरलाइन्स, होटल इंन्डस्ट्रीज, विज्ञापनदाताओं औऱ बीसीसीआई ने जबरदस्त चांदी कूटी। मैच शुरू होने से पहले टूर्नामेंट समापन का भव्य आयोजन भी बाजार को समर्पित रहा। आकाश में विमानों ने करतब दिखाए। स्टेज पर देशी-विदेशी सिंगरों औऱ कलाकारों ने जलवा बिखेरा। पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम, बॉलीबुड के सितारों समेत तमाम हस्तियों की मौजूदगी ने इस मौके को खास बना दिया।

विस्तार से….

मगर इस चकाचौंध में टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी लय खो बैठे। पूरे फाइनल मैच में टीम अपने रंग में नहीं। उनमें वो जोश औऱ आक्रामकता काफूर हो गई। भारतीय बैटर पूरी पारी में धीमा खेले। यू भी कह सकते हैं कि डिफेंसिव खेले। एक भी भारतीय बैटर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रविस हेड जैसी एकाग्रता औऱ धैर्य नहीं दिखाया। यही हाल गेदबाजों का हुआ। मेहमान टीम के 47 पर 3 विकेट झटकने के बावजूद वे मैच पर पकड़ नहीं बना पाए। हेड औऱ लेबूशेन के क्रीज पर टिकने के बाद तो मानो भारतीय खिलाड़ी घबरा गए। उनका मनोबल ही धाराशायी हो गया। कंगारुओं की रणनीति पूरी तरह से कारगर साबित हुई। उन्होंने अपने अनुभवी प्रदर्शन से टीम इंडिया के हौसले को पस्त कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments