वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुक़ाबला आज गत चैम्पियन इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस लोस्कोरिंग मुकाबले में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 100 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत सेमी-फ़ाइनल में जगह बनाने वाला पहला देश बन गया है। वहीं इंग्लैंड का इस वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो गया है। वर्ल्ड कप में केवल दो बार डिफेंडिंग चैंपियन नॉकआउट में पहुंचने में असफल रहा है। 1992 में ऑस्ट्रेलिया और 1999 में श्रीलंका नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंचे थे।



भारत ने लगाया जीत का छक्का


