जन्मदिन पर विराट कोहली के दमदार शतक के दम पर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के अहम मुकाबले में आज दक्षिण अफ्रीका की टीम को 243 रनों के बड़े अंतर से मात दी। पहले बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम 83 रन पर ही सिमट गई। रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट अपने नाम किए। अब टीम इंडिया 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी। भारत पहले स्थान पर रहते हुए अपने लीग अभियान का अंत करेगा।