भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड को 160 रनों से हरा दिया। मैच में पहले भारत के टॉप ऑर्डर के सभी 5 बल्लेबाजों ने चौकों-छक्कों की आतिशबाजी से दर्शकों का मनोरंजन किया, फिर विपक्षी टीम को 250 रनों पर समेटते हुए दिवाली का गिफ्ट भी दे दिया। भारत ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के शतक और गिल, रोहित व विराट के अर्धशतकों के दम पर 410 रनों का स्कोर खड़ा किया था। नीदरलैंड टीम 47.5 ओवरों में 250 रनों पर सिमट गई। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की यह लगातार 9वीं जीत है, जो एक रिकॉर्ड है।