श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी द्वारा सस्पेंड किए जाने पर बोर्ड के अंतरिम चेयरमैन एवं पूर्व कप्तान अर्जुण रणतुंगा ने बीसीसीआई सचिव जय शाह गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, जय शाह केवल अपने पिता (भारत के गृह मंत्री अमित शाह) के कारण शक्तिशाली हैं। वो ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को चला रहे हैं। उन्होंने इस बोर्ड को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। आईसीसी ने उनकी वजह से ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड किया है। आईसीसी ने तत्काल प्रभाव से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता रद्द कर दी है। श्रीलंका की टीम अगले आदेश तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सकेगी।