मुबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया। यहीं पर भारतीय टीम को अपना 7वां मुकाबला कल गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने सचिन तेंदुलकर की स्टैच्यू का उद्गाटन कार्यक्रम एक दिन पहले बुधवार शाम को किया। यह प्रतिमा स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास स्थापित की गई है। प्रतिमा उनके जीवन के 50 सालों को समर्पित है। सचिन ने इस साल अप्रैल में अपना 50वां जन्मदिन मनाया था।