वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि दिल्ली और मुंबई में होने वाले वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान आतिशबाजी नहीं होगी। मुंबई में 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका, 7 नवंबर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के मुक़ाबले खेले जाएंगे। 15 नवंबर को यहां पहला सेमीफाइल खेला जाएगा। वहीं, दिल्ली में 6 नवम्बर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच होना है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को कहा, दिल्ली औऱ मुंबई में कोई आतिशबाजी का प्रदर्शन नहीं होगा, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है।