आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वतन वापस लौटते ही कप्तान बाबर आजम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इस समय भूचाल आया हुआ है। टूर्नामेंट के दौरान टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दिया। विश्व कप से बाहर होने के साथ ही गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्कल ने अपना पद छोड़ दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया। अब पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने तीनों ही फॉर्मेट का कप्तानी पद छोड़ने की घोषणा कर दी। बाबर ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की बात फैंस के साथ साझा की है।