आज नीदरलैंड्स के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली ने गेंदबाजी मे भी आजमाए। दोनों को एक-एक विकेट भी मिला। कोहली ने गेंदबाजी करते डज कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट भी झटका। उनके विकेट लेते ही पत्नी अनुष्का शर्मा झूम उठीं। कोहली भी नाचते हुए दिखे। रोहित औऱ विराट ने दर्शकों की मांग पर गेंदबाजी की। दर्शक ‘विराट को गेंदबाजी दो’ कहते हुए स्टेडियम में शोर मचाने लगे। कप्तान रोहित शर्मा ने फैन्स को निराश नहीं किया। थोड़ी देर बाद फैन्स ने हिटमैन रोहित को गेंदबाजी पर आने के लिए कहा। 48वें ओवर में रोहित शर्मा गेंदबाजी करने आए और एक विकेट निकाल दिया।