भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने केएल राहुल को विश्व कप 2023 के बीच में टीम इंडिया का उप कप्तान नियुक्त किया है। ये बदलाव हार्दिक पंड्या चोट की वजह से विश्व कप के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो जाने से किया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शनिवार सुबह हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड कप से बाहर होने की पुष्टि की। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टखने में चोट लग गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने रोहित शर्मा के डिप्टी रूप में राहुल के नाम पर मुहर लगा दी है।