आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की हार से प्रशंसक नाराज हो गए हैं। कई जगह क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा नाराजगी प्रकट की जा रही है। ये देखकर पुलिस अलर्ट हो गई है। कानपुर में डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले टीम इंडिया के गेंदबाज कुलदीप यादव (kuldeep yadav) के घर के बाहर पुलिस के दारोगा और सिपाही गश्त करने लगे हैं। वैसे तो मैच हारने के बाद कुलदीप यादव के घर में सन्नाटा छाया है। घर के बाहर कोई नहीं निकल रहा है। वैसे, दिन में तो शहर के कई क्रिकेट प्रेमी कुलदीप के घर के बाहर पहुंचे थे। जाजमऊ थाना पुलिस ने बताया कि अलर्ट के लिए कुलदीप यादव के घर के बाहर गश्त पर पुलिस भेजी है।