आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हरदोई के फैजुल्लापुर बेसिक शिक्षा स्कूल के शिक्षक शिवेंद्र सिंह की अगुवाई में स्कूल के बच्चों ने भारत की जीत के लिए तिरंगा बनाया। साथ ही मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। बच्चों ने खिलाड़ियों के नाम और जर्सी नंबर लिखकर अपने ड्रेस पर लगाया। इसके बाद भारत माता की जय और ‘भारत ने ठाना है वर्ल्ड कप हमारा है’ के नारे लगाए।