भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में सहवाग के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी डायना एडुल्जी और श्रीलंका के पूर्व बैटर अरविंद डिसिल्वा को भी जगह मिली है। वह हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं। वीरेंद्र सहवाग हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारत के आठवें पुरुष क्रिकेटर हैं, वहीं एडुल्जी ओवरऑल 9वीं भारतीय बन गई हैं।