टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जबरदस्त प्रदर्शन देखकर लगता है कि उनकी पत्नी हसीन जहां का दिल पिछल गया है। हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है- ‘प्योर लव’। जिस गाने पर शमी की बेगम ने वीडियो बनाया है, उसके बोल हैं, तेरे नाम से ही मुझको दुनिया वाले जानेंगे…तेरी सूरत देखकर ही लोग मुझे पहचानेंगे। बता दें कि शमी की निजी जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है। शमी और हसीन जहां के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों में अभी कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ है, लेकिन वे अलग रह रहे हैं।