शुभमन गिल और क्रिकेट को भगवान माने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा अच्छे दोस्त हैं या कुछ और…? इनदिनों दोनों अक्सर साथ नजर आ रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में गुरुवार को होने वाले मैच से पहले शुभमन और सारा मुंबई में ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ के लॉन्च के दौरान एक साथ नजर आए। इसके एक वीडियो में सारा और शुभमन जियो के इस इवेंट से बाहर आते दिख रहे हैं, लेकिन जैसे ही उनकी नजर बाहर खड़े कैमरामैन पर पड़ती है तो रुक जाते हैं, जिसके बाद दोनों अलग-अलग निकलते हैं। इससे पहले, विश्व कप के एक मैच में भी सारा स्टेडियम में बैठी नजर आईं। मुकाबले के दौरान वो शुभमन का हौसला बढ़ाते दिखीं थीं।