पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उसका सामना 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत से होगा। कंगारुओं ने आज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल में प्रोटियाज टीम को 3 विकेट से हराया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47. 2 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाए।
विस्तार से…
इस हार से दक्षिण अफ्रीका ने फिर यह साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें ‘चोकर्स’ कहा जाता है। हालांकि दूसरा सेमीफाइनल मैच रहा रोमांचक। दक्षिण अफ्रीका ने भले ही ऑस्ट्रेलिया के सामने आसान सा लक्ष्य रखा, लेकिन लक्ष्य हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया टीम के पसीने छूट गए। मैच के अंतिम क्षणों में अफ्रीकी विकेटकीपर डिकॉक यदि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का कैच लपक लेते तो बजी पलट सकती थी। डिकॉक ने कैच नहीं, मैच जीतने का मौका टपका दिया। आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में बिखरने वाली प्रोटियाज टीम का टॉप ऑर्डर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। हालांकि बाद में डेविड मिलर ने शतक जड़कर पारी को संभाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।