इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। अभी वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट में श्रीलंका टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका की सरकार ने पूरे बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद राष्ट्रपति ने भी जांच के लिए अपनी ओर से कमेटी बनाई। आईसीसी ने इसे सरकार की ओर से बोर्ड के काम-काज में दखलदांजी माना है। इस कारण उसे सस्पेंड करने का फैसला किया है।