खिताबी मुकाबला हारते ही भारत के खिलाड़ियों की आंखें नम हो गईं। मोहम्मद सिराज जहां मैदान पर ही फूट-फूटकर रोते नजर आए तो कप्तान रोहित शर्मा नम आंखों के साथ सबसे पहले ड्रेसिंग रूम (dressing room)की ओर चल दिए। मैदान पर अन्य खिलाड़ी अपने को कंट्रोल किए हुए थे, लेकिन जैसे ही सभी ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो भावुक होकर फूट-फूटकर रोते-सिसकते दिखाई दिए। यह जानकारी खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दी है। उन्होंने कहा कि वह खिलाड़ियों के दुख को देख नहीं सके। भारतीय खिलाड़ियों को सांत्वना देने पीएम मोदी भी ड्रेसिंग रूम में गए।