भारतीय टीम के धुआंधार गेंदबाद मोहम्मद शमी के गांव की किस्मत खुल गई है। यूपी सरकार ने उनके गांव में मिनी स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है। वहीं, राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में खेल सुविधाएं विकसित करने का ऐलान किया है। आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि वह अपनी सांसद निधि से सहसपुर में खेल सुविधाओं को बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम करेंगे। अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने कहा कि शमी के गांव में एक मिनी स्टेडियम का प्रस्ताव हम राज्य सरकार को भेज रहे हैं।