विराट कोहली इस साल पहली बार वनडे में शून्य पर आउट हो गए। वर्ल्ड कप के इतिहास में भी पहली बार ऐसा हुआ, जब कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इंग्लैंड ने आज के मैच में उनके खिलाफ खास रणनीति अपनाई थी। डेविड विली और क्रिस वोक्स ने शुरुआत से ही विराट को कसी हुई गेंदबाजी की। विली द्वारा फेंके सातवें ओवर की शुरुआती चार गेंद में विराट कोई रन नहीं ले पाए। पांचवीं गेंद पर उन्होंने आगे निकलकर शॉट मारने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले पर ठीक से नहीं आई और सीधे मिड ऑफ पर गई, जहां बेन स्टोक्स ने आसान सा कैच लपक लिया।