इंग्लिश ऑलराउंडर डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। विली ने खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला लिया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की है कि वह भारत में खेले जा रहे विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 33 साल के विली एक खतरनाक तेज गेंदबाज हैं। बताया जा रहा है कि विली का संन्यास लेने का निर्णय ईसीबी के 2023-24 सत्र के लिए उन्हें केंद्रीय अनुबंध की पेशकश नहीं करने के फैसले के बाद आया है।