भारत और कनाडा के बीच चल रहे गतिरोध का असर छात्रों के वीजा पर नहीं हो रहा है। छात्र वीजा पहले की तरह समय पर आ रहे हैं। वीजा सक्सेस रेट भी 90 फीसदी से ऊपर है। कुछ छात्रों को तो 11 से 13 दिनों के भीतर वीजा मिला है। इस कारण कनाडा जाने की भारतीय छात्रों की चाह में भी कोई कमी नहीं देखी जा रही है। ज्यादातर मामलों में वीजा 15 से 25 दिनों के भीतर आ रहे हैं। वीजा आवेदनों के लिए जिम्मेदार संस्था वीएफएस (वीज़ा फैसिलिटेशन सर्विसेज) ग्लोबल ने राजनयिक बदलाव के बावजूद 10 बड़े भारतीय शहरों में सामान्य संचालन सुनिश्चित किया है। इससे कनाडाई छात्र वीजा आवेदन प्रक्रिया पर कम असर पड़ा है।