नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या यूजीसी नेट 2023 के दिसंबर 2023 संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है। जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिए उम्मीदवार अब 31 अक्टूबर 2023 तक यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की समय सीमा भी 31 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक बढ़ा दी गई है। फिर फॉर्म करेक्शन 1 से 3 नवंबर तक।