केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने आईएएस की भर्ती परीक्षा से जुड़े 20 कोचिंग सेंटर को नोटिस जारी किया है। इनके द्वारा सफल परीक्षार्थियों को लेकर भ्रामक विज्ञापनों दे रहे थे। तीन संस्थानों.. राउज आईएएस स्टडी सर्कल, चहल अकादमी और आईक्यूआरए आईएएस पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बाकी वाजीराव एंड रेड्डी इंस्टीट्यूट, खान स्टडी ग्रुप आईएएस, एपीटीआई प्लस, एनालॉग आईएएस, शंकर आईएएस, श्रीराम आईएएस, बायजू आईएएस, अनएकेडमी, नेक्स्ट आईएएस, दृष्टि आईएएस, विजन आईएएस, आईएएस बाबा, योजना आईएएस, प्लूटस आईएएस, एएलएस आईएएस को नोटिस दिया है। कोचिंग संस्थान आईएएस बाबा ने नोटिस के खिलाफ स्थगन ले लिया है।