जेईई मेन 2024 का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी। पहले सत्र की परीक्षा जनवरी-फरवरी में आयोजित की जाएगी। दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में होगी। सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बीटेक कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू की जा सकती है। जिसके बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।