सीबीएसई बोर्ड नकल रोकने को लेकर बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य कर सकता है। इसपर बोर्ड की तरफ से काम किया जा रहा है। इस बड़े कदम के दायरे में देशभर के करीब 1500 परीक्षा केंद्र और करीब 17 लाख छात्र होंगे। इसको लेकर जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कदाचार, अनुचित साधनों और प्रतिरूपण पर अंकुश लगाने के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस का फैसला लिया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 5 करोड़ रुपये की लागत आएगी।