करवा चौथ पर पुरानी साड़ी को नया लुक दिया जा सकता है। इससे साड़ी का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा। पुरानी साड़ी हैवी बॉर्डर वाली है तो इसका बॉर्डर बदलवा दें। इससे साड़ी एकदम नए जैसी लगने लगेगी….प्लेन साड़ी है तो उस पर मिरर वर्क कर सकते हैं। साड़ी पर लगे मिरर से आपका लुक बेहद अलग दिखेगा…..साड़ी को आप अगर दो अलग-अलग रंगों में डाई करवाएंगी तो आप काफी खूबसूरत दिखेंगी…..साड़ी को नया लुक देने के लिए इसमें मोती लगवाए जा सकते हैं…..दो अलग साड़ियों को एक साथ सिलवा सकते हैं, दो अलग-अलग साड़ियों का कॉम्बिनेशन करवाचौथ के हिसाब से बहुत ही बढ़िया रहेगा।