रोशनी और उजाले से भरे दीवाली के त्यौहार पर एक महिला ने घरों को सजाने वाली लाइट्स अपने कपड़ों में ही लगवा ली। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। varsha.yadav नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में देसी अंदाज में तैयार हुई इस महिला ने घाघरे के साथ जो चुनरी पहनी है, उसमें ढेर सारी रंग-बिरंगी लाइट्स जलती नजर आ रही हैं। लाइट्स से जगमगाते दुपट्टे को महिला अपने शरीर पर लपेट रही है। इस जगमगाते आउटफिट को देख हर कोई दिवाली के लिए ऐसे ही कपड़े को परफेक्ट बता रहा है।