इस त्यौहारी माहौल में स्टालिश परिधानों से खूबसूरती को निखारने का करें जतन। टेम्पल ज्वेलरी लगी कांजीवरम साड़ी इसके लिए खास है। इसको पहनने से रॉयल लुक नजर आता है। फुल शिमरी साड़ी, कंट्रास्ट साड़ी, एकरंगी साड़ी से भी लुक निखार लेता है। इसी तरह लहंगा-चोली के तमामा डिजीइन आपके नूर को चार चांद लगा सकते हैं। इसमें काई वर्क वाले पैटर्न को काफी पसंद किया जा रहा है। बेल बॉटम औऱ बूट कट डिजाइन का शरारा सेट भी युवतियों, महिलाओं का पसंदीदा परिधान बना हुआ है।