‘मोहरा’ फिल्म में साथ काम करने के बाद 1995 में रवीना टंडन और अक्षय कुमार एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। दोनों ने सगाई भी की, लेकिन फिर अलग-अलग हो गए। रवीना ने इसका कारण बिना अक्षय का नाम लेते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह चाहते थें, मैं अपना करियर छोड़ दूं’। इसपर हम दोनों सहमति से अलग हो गए। 2001 में अक्षय ने ट्विंकल और 2004 में रवीना ने अनिल थडानी से शादी कर ली। रवीना ने रिश्ता टूटने का एक कारण औऱ बताया कि मैं ज्यादा लॉयलिटी की उम्मीद करती हूं, जो उनके (अक्षय कुमार) के लिए गलत और मेरे लिए सही थी।