हेमा मालिनी की लव लाइफ किसी हिंदी रोमांटिक ड्रामा फिल्म से काम नहीं है। धर्मेंद्र के साथ उन्होंने एक के बाद कई फिल्में की और दोनों के बीच दोस्ती कब प्यार में बदल गई, ये पता ही नहीं चला। दोनों एक-दूसरे से गुपचुप मिलते थे, लेकिन ये बात हेमा की मां जया को पता चल गई थी। हेमा की मां जानती थीं कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी है।
हेमा की मां ने बेटी की शादी एक्टर जीतेंद्र से कराने का फैसला किया. उनकी मां ने ही बेटी को किसी तरह जीतेंद्र से शादी करने के लिए राजी किया और साल 1974 में दोनों परिवार इस शादी के लिए मद्रास पहुंच गए. हेमा की बायोग्राफी में इस बात का जिक्र है, जिसमें बताया गया है कि एक्टर भी ये शादी नहीं करना चाहते थे, क्योंकि वह जानते थे कि हेमा ने दिल में धर्मेंद्र हैं.
हेमा के परिवार ने इस शादी के बारे में किसी ने नहीं बताया था. लेकिन फिर एक न्यूज मैगजीन को इस बारे में खबर हुई को यह बात धर्मेंद्र तक जा पहुंची. धर्मेंद्र मद्रास पहुंचे और फिर धर्मेंद्र और हेमा के पिता के बीच झगड़ा भी हुआ. हेमा के पिता ने धर्मेंद्र से कहा कि तुम मेरी बेटी की जिंदगी से निकल क्यों नहीं जाते? क्योंकि तुम पहले से ही शादीशुदा हो इसलिए मेरी बेटी से तुम्हारी शादी नहीं हो सकती.
इसके बाद भी धर्मेंद्र नहीं रुके और हेमा के कमरे में जाकर जीतेंद्र से शादी न करने की गुजारिश करने लगे. एक्ट्रेस की बायोग्राफी के मुताबिक, हेमा ने जीतेंद्र के परिवार से शादी करना को रोकने के लिए कहा और यह सुनकर वह लोग चले गए लेकिन धर्मेंद्र ने उसे दिन हेमा से शादी नहीं की. हालांकि इसके बाद कई मुश्किलों के बाद दोनों ने साल 1980 में उन्होंने शादी की