बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर फिल्म बनने जा रही है, जो उनके जीवन पर खुलकर बात करेगी। पिछले 5-6 महीनों से फिल्म पर काम चल रहा है। इसके लिए फिल्म के राइट्स यादव फैमिली से लिए गए हैं,जिसे प्रकाश झा के प्रोडक्शन हाउस से प्रोड्यूस किया जाएगा। ऐसी भी खबरें हैं कि तेजस्वी प्रसाद फिल्म में पैसा लगा रहे हैं। फिल्म की कास्टिंग हिंदी सिनेमा से ही होगी। यह फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। इस बायोपिक का नाम रखा जाएगा लालटेन, जो उनके राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह है।