मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी ही पार्टी की सांसद हेमा मालिनी को लेकर ये बयान दिया है। मिश्रा दतिया के टेऊंराम में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान इलाके के विकास के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, दतिया ने उड़ान भरी तो यहां बागेश्वर धाम, प्रदीप मिश्रा और कलश यात्रा आई। मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी तक को नचवा दिया। उनके इस बयान के बाद भाजपा बचाव की मुद्रा में है।