यूट्यूबर एल्विश यादव को माफी या सजा अब जयपुर की रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। उनसे जुड़े सांप के जहर के मामले में उत्तर प्रदेश के नोएडा से जब्त किए गए जहर के नमूने परीक्षण के लिए जयपुर की फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजे गए हैं। प्रयोगशाला के निदेशक ने बताया कि नमूने कल प्राप्त हुए हैं। इनका परीक्षण कर सात दिन बाद रिपोर्ट दी जाएगी। एल्विश यादव पर बीते दिनों नोएडा में रेव पार्टी और सांपों की जहर की सप्लाई का संगीन आरोप लगा है। नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एल्विश को राजस्थान के कोटा जिले में गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
एल्विश को माफी या सजा, जयपुर रिपोर्ट पर टिकी
RELATED ARTICLES