‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। उनके खिलाफ नोएडा में रेव पार्टी में सांपों का जहर बेचने का आरोप है। जानकारी के अनुसार कोटा पुलिस ने एल्विश यादव को हिरासत में लिया था। वो पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने रामगंजमंडी सुकेत इलाके से उनको पकड़ लिया। फिर नोएडा पुलिस को जानकारी दी गई। मगर नोएडा पुलिस के कहने पर एल्विश की गाड़ी को जाने दिया गया।