एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें रश्मिका नहीं, बल्कि मूल रूप से ब्रिटिश-भारतीय जारा पटेल नाम की महिला है। डीपफेक में उसका चेहरा रश्मिका के चेहरे से बदल दिया गया है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स गलत जानकारी से जुड़े नियम का पालन नहीं करते हैं तो उनको भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत कोर्ट ले जाया जा सकता है। एक्टर अमिताभ बच्चन के भी इस वीडियो को देखने के बाद कानूनी एक्शन की जरूरत बताई है। हालांकि रश्मिका ने अभी तक डीपफेक पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.