अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो केस में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने डीपफेक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि विभाग ने दल का गठन कर जांच शुरू कर दी है। ‘डीपफेक’ एक डिजिटल विधि है, जिसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता किसी व्यक्ति की छवि को किसी दूसरे व्यक्ति की छवि से आसानी से बदल सकता है।