16वें जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टीवल–जिफ 2024 के लिए 9 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी गई है। इसमें 29 देशों की 157 फिल्मों को स्थान मिला है। जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस सूची में वर्ल्ड प्रीमियर, बॉक्स ऑफिस पर सफल, भव्य और बिग बजट और बड़े सितारों से सजी फीचर फिल्मों का चयन हुआ है। जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने बताया कि चयनित फिल्मों में 36 फीचर फिक्शन फिल्म, 9 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, 1 एनिमेशन फीचर फिल्म, 85 शॉर्ट फिक्शन फिल्म, 6 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म, 10 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म, 7 मोबाइल फिल्म, 2 वेब सीरीज़, 1 सॉन्ग और 22 स्टूडेंट्स फिल्म शामिल हैं। जिफ में भारत से 82 और 28 देशों से 75 फिल्मों का चयन हुआ है। 05 दिसम्बर को नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। जिफ का आगाज 5 से जनवरी-24 को होगा।