‘तनु वेड्स मनु’ फिल्म की सफलता के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत और आर. माधवन एक बार फिर एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में एक साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन आज चेन्नई में शुरू हो गया। यह फिल्म हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में होगी। आज शूटिंग के दौरान रजनीकांत ने भी सेट पर आकर सरप्राइज दिया। नई फिल्म के ऐलान को लेकर कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा, आज चेन्नई में, हमने अपनी नई फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर की शूटिंग शुरू की। बाकी डिटेल्स जल्द शेयर करेंगे।