टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन के पहले एपिसोड में जब
गेस्ट दीपिका व रणवीर ने अपनी शादी का एक अनदेखा वीडियो दर्शकों को दिखाया तो रुंधे गले से करण जौहर ने कहा कि काश, उनके जीवन में भी कोई ऐसा होता जिसे वह सोकर उठते समय अपने साथ पाते। करण ने स्वीकार किया कि अब उन्हें भी बहुत अकेलापन महसूस होता है। हालांकि कृत्रिम गर्भाधान के जरिये करण यश और रुही नाम के दो बच्चों के पिता हैं।