Saturday, December 2, 2023
Ad Space
Homeफिल्म वाणीपार्टनर(ओं) से नाराज कार्तिक

पार्टनर(ओं) से नाराज कार्तिक

कार्तिक आर्यन ( kartik aaryan) नहीं चाहते हैं कि उनके निजी रिश्‍तों पर खुलेआम बातें हों। उन्होंने फिल्‍म कंपेनियन को दिए ताजा इंटरव्‍यू में साफ कहा कि वो अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में नहीं बल्‍कि अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में बात करना चाहते हैं। कार्तिक ने कहा, रिलेशनशिप अगर दो लोगों के बीच है तो अगले इंसान को भी वो बातें नहीं करनी चाहिए। हम सबको अपने रिलेशनशिप की इज्‍जत करनी चाहिए। मैं यही अपने पार्टनर से भी उम्‍मीद करता हूं।

विस्तार से…

दरअसल, करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में बतौर गेस्‍ट, कार्तिक को कभी नहीं बुलाया गया। मगर शो के दोनों ही सीजन में उनकी बातें खूब हुई हैं। पिछले सीजन में जाह्नवी और सारा से कार्तिक और उनके रिलेशनशिप की बात पूछी गई। वहीं इस बार करण ने शो पर पहुंची सारा और अनन्‍या पांडे से उनके रिलेशनशिप पर बात की। बार-बार अपना जिक्र सुनकर ही कार्तिक नाराज बताए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments